मुहावरे और उनके अर्थ | Muhavare Kise Kahate Hain

आज के इस आर्टिकल में Muhavare Kise Kahate Hain टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए मुहावरों की विशेषताएं, उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |

Muhavare Kise Kahate Hain

मुहावरा वह वाक्यांश है जो अपने वाचिक अर्थ का बोध ना कराकर लाक्षणिक अर्थ का बोध कराता है तथा भाषा में सजीवता एवं अर्थ प्रभाव को बढ़ाने में सहायक होते हैं यह भाषा को प्रभाव शिल और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

अर्थात हिंदी भाषा में कुछ ऐसे वाक्यांश जो अपने वाचिक अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रदर्शित करते हैं उन्हें मुहावरे कहते हैं

उदाहरण –

आंखों का तारा इसका अर्थ होता है – बहुत प्रिय
सिर उठाना इसका अर्थ होता है – विरोध करना

Daily Current AffairsJoin Telegram
For Job Daily Updatesjoin Whatsapp
Muhavare Kise Kahate Hain

मुहावरे को अंग्रेजी में idioms कहते हैं
मुहावरा शब्द का मूल रूप मुहाविरा होता है जो अरबी भाषा का शब्द है

मुहावरों की विशेषताएं

मुहावरा वाक्य होता है
इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप से ना होकर वाक्य के नियमानुसार होता है
मुहावरे का अर्थ अधिकतर लाक्षणिक होता है
मुहावरे का प्रयोग भाषा में सजीवता लाने के लिए किया जाता है
मुहावरा किसी बात को कहने का एक तरीका होता है
मुहावरे शब्दार्थ को ग्रहण नहीं किया जाता है उसके विशेष अर्थ को ही प्रयोग में लाया जाता है
मुहावरे अपने असली रूप कभी नहीं बदलते हैं और मुहावरे को पर्यायवाची शब्दों में नहीं बदला जा सकता
Muhavare Kise Kahate Hain
Muhavare-Kise-Kahate-Hain
Muhavare Kise Kahate Hain

मुहावरे और उनके अर्थ

सिर उठाना मुहावरे का अर्थ – विरोध करना

अंगार सिर पर धरना मुहावरे का अर्थ – कठिन दुःख सहना

सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ – सम्मान का पात्र बनना

सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थ – किसी चीज के लिए हठपूर्वक पीछे पड़ना

सिर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ – किसी को अति महत्व देना

सिर झुकाना मुहावरे का अर्थ – आत्मसमर्पण करना

सिर मारना मुहावरे का अर्थ – व्यर्थ का प्रयत्न करना

सिर गंजा करना मुहावरे का अर्थ – बुरी तरह पीटना

इसे भी पढ़े – वर्ण कितने प्रकार के होते हैं

सिर पर भूत सवार होना मुहावरे का अर्थ – एक ही रट लगाना

सिर फिर जाना मुहावरे का अर्थ – पागल हो जाना

सिर पीटना मुहावरे का अर्थ – शोक करना

सिर पर हाथ रखना मुहावरे का अर्थ – सहायक बनना

सिर पर कफन बाँधना मुहावरे का अर्थ – बलिदान के लिए तैयार होना मरने-मारने पर उतारू होना

इसे भी पढ़े – स्वरों के भेद

सिर चढ़कर बोलना मुहावरे का अर्थ – साक्षात् प्रभावशाली होना

सिर पानी गुजर जाना मुहावरे का अर्थ – सहनशीलता की सीमा टूट जाना।

सिर आँखों में बिठा लेना मुहावरे का अर्थ – अत्यधिक सम्मान देना।

सिर धुनना मुहावरे का अर्थ – पछतावा होना

हवा से बातें करना मुहावरे का अर्थ – बहुत तेज दौड़न

इसे भी पढ़े – विराम चिन्ह किसे कहते हैं

हवा हो जाना मुहावरे का अर्थ – भाग जाना

हवा लगना मुहावरे का अर्थ – प्रभाव पड़ना

हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ – बड़ी-बड़ी कल्पनाएँ करना / कोरी कल्पना करना ।

हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत मुहावरे का अर्थ – असंगत बातें करना

हवा के घोड़े पर सवार होना मुहावरे का अर्थ – बहुत जल्दी में होना

इसे भी पढ़े – अल्पविराम चिन्ह

हजारों टाँकी सहकर महादेव बनते हैं मुहावरे का अर्थ – कष्ट उठाए बिना महत्व नहीं मिलता

हीरे की फनी चाटना मुहावरे का अर्थ – प्राणनाशक कार्य करना

खिचड़ी पकना मुहावरे का अर्थ – षड्यंत्र होना

खयाली पुलाव पकाना मुहावरे का अर्थ – मनमानी कल्पनाएँ करना

खाक छानना मुहावरे का अर्थ – भटकते फिरनआ

इसे भी पढ़े – समास के प्रकार

खाक में मिलाना मुहावरे का अर्थ – नष्ट कर देना

खाल खींचना मुहावरे का अर्थ – बहुत पीटना

खाला जी का घर मुहावरे का अर्थ – जहाँ मनमानी चले

खेल बिगाड़ना मुहावरे का अर्थ – काम बिगाड़ना

खेल खेलना मुहावरे का अर्थ – परेशान करन

खूब उन्नति करना मुहावरे का अर्थ – दिन दूना रात चौगुनआ

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ – कठिन परिश्रम करना

खून के घूँट पी लेना मुहावरे का अर्थ – गुस्सा मन में दबा लेना

खोदा पहाड़ निकली चुहिया मुहावरे का अर्थ – बहुत परिश्रम लाभ कम

कलेजा ठण्डा होना मुहावरे का अर्थ – संतोष होना

कलेजा फटना मुहावरे का अर्थ – अत्यंत दुःखी होना

कलेजा दहल जाना मुहावरे का अर्थ – अत्यन्त भयभीत होना

कलेजा निकालकर रखना मुहावरे का अर्थ – अत्यन्त प्रिय वस्तु सौंपना

कलेजे का टुकड़ा मुहावरे का अर्थ – अत्यन्त प्यार आना

कलेजा काँपना मुहावरे का अर्थ – डरना

कलेजे पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ – ईर्ष्या होना

कलेजा छलनी होना मुहावरे का अर्थ – कठोर वचन सुनकर अत्यन्त दुःखी होना

कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ – दुःख होना, घबरा जाना

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ – गहन दुःखों को सह जानआ

छाती ठोंकना मुहावरे का अर्थ – साहस दिखाना

छाती ठोंककर भिड़ना मुहावरे का अर्थ – हिम्मत करके लड़ जानआ

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ – ईर्ष्या करना

छाती पर मूँग दलना मुहावरे का अर्थ – बहुत कष्ट देना

छाती से लगाना मुहावरे का अर्थ – प्यार करना

छाती पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ – चुपचाप दुःख सह लेना

मुहावरे का अर्थ और वाक्य

अंधे की लाठी
अर्थ – एकमात्र सहारा
वाक्य प्रयोग – सेवानिवृत्त आदमी के लिए पेंशन अंधे की लाठी है

घाट-घाट का पानी पीना
अर्थ – अनुभवी व्यक्ति
वाक्य प्रयोग – उसको धोखा देना आसान नहीं वह घाट घाट का पानी पिया हुआ है

सीधे मुंह बात ना करना
अर्थ – अभिमान से बात करना
वाक्य प्रयोग – जब से धर्मराज को अफसरी मिली है वह सीधे मुंह बात नहीं करता

नौ-दो ग्यारह होना
अर्थ – भाग जाना
वाक्य प्रयोग – चोर पुलिस को देखकर नौ दो ग्यारह हो गया

गागर में सागर
अर्थ – थोड़े शब्दों से अधिक प्रभावित करना
वाक्य प्रयोग – उस व्यक्ति ने मंच पर आने के बाद तो मानो जैसे गागर में सागर ही भर दिया |

FAQ

पानी-पानी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ – लज्जित होना
वाक्य में प्रयोग – सोमेश चोरी करते हुए पकड़े जाने पर पानी-पानी हो गया |

खेल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

अर्थ – लडवाना
वाक्य प्रयोग – सुनीता घर में बड़ी होने के कारण सारा खेल करती है |

हमने आज के आर्टिकल में Muhavare Kise Kahate Hain के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और साथ ही मुहावरों की विशेषताएं, उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से समझा |

Leave a Reply