अग्नि-5 मिसाइल | Agni 5 missile in Hindi

अग्नि मिसाइल की जानकारी हिंदी | Agni 5 missile in Hindi

हाल ही में भारत के द्वारा अग्नि-5 परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया
अग्नि 1 से 5 तक की मिसाइलें डीआरडीओ DRDO Defence Research and Development Organization द्वारा डिजाइन और विकसित की गई हैं
हाल ही में भारत के द्वारा जिस अग्नि-5 मिसाइल (Agni 5 missile in Hindi) का परीक्षण किया गया उसकी मारक क्षमता 5600 किलोमीटर थी
अग्नि-5 न्यूक्लियर बैलेस्टिक मिसाइल को अपडेट करके इसके वजन और मारक क्षमता में बदलाव किया गया है इस मिसाइल के वजन को कम कर दिया गया है और इसकी क्षमता को बढ़ा दिया गया है पहले इसकी मारक क्षमता 5600 किलोमीटर थी जो अब बढ़कर 7000 किलोमीटर कर दी गई है वहीं इसके वजन में 20% तक की कमी की गई है डीआरडीओ ने मिसाइल में लगे स्टील को हटाकर अत्याधुनिक कंपोजिट मैटेरियल लगाया है इससे मिसाइल के वजन में 20% तक की कमी आ गई हैं वजन में कमी आने की वजह से इसकी मारक क्षमता बढ़ गई है

अग्नि 5 मिसाइल का पहली बार परीक्षा साल 2012 में किया गया था और अभी तक इस मिसाइल के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा भी टेस्ट हो चुके हैं इतने सारे टेस्ट इसलिए किए जाते हैं ताकि उन मिसाइलों में नए बदलाव की जांच की जा सके

Agni5-missile-in-Hindi
Agni 5 missile in Hindi

अग्नि 5 मिसाइल की विशेषताएं

अग्नि-5 तीन चरणों वाला ठोस ईंधन का मिसाइल है

यह सतह से हवा में मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है

अग्नि-5 न्यूक्लियर बैलेस्टिक मिसाइल है अर्थात यह मिसाइल परमाणु बम गिराने में सक्षम है

इस मिसाइल की मारक क्षमता 7000 किलोमीटर है यानी इस मिसाइल की रेंज में लगभग पूरा चीन पूरा यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्से आ जाएंगे

अग्नि-5 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल ICBM है यानी अग्नि-5 के बाद भारत की गिनती उन 5 देशों में होगी जिनके पास आईसीबीएम ICBM है भारत से पहले अमेरिका, फ्रांस, रूस और चीन के पास यह मिसाइल है

इस मिसाइल की खास बात यह है कि यह मिसाइल MIRV तकनीक (मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल्स) पर आधारित है अर्थात इस तकनीक में मिसाइल के ऊपर लगे हुए वारहेडों की संख्या को बढ़ाई जा सकती हैं यानी यह मिसाइल एक साथ कई टारगेट पर निशाना लगा सकता है

वजन – 50000 किलो

अग्नि 5 मिसाइल अपने साथ 1500 किलो के हथियार ले जा सकती हैं

अग्नि 5 मिसाइल दागो और भूल जाओ तकनीक पर आधारित है

इस मिसाइल की एक खास बात यह भी है कि इसे आसानी से कम समय में किसी भी जगह पर सड़क या रेल कहीं भी हो लांच किया जा सकता है

अग्नि श्रेणी की अन्य मिसाइलें

अग्नि 1 रेंज 700 से 800 किलोमीटर
अग्नि 2 रेंज 2000 किलोमीटर
अग्नि 3 रेंज 3000 किलोमीटर
अग्नि 4 रेंज 4000 किलोमीटर
अग्नि 5 रेंज 5600 किलोमीटर


एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम IGMDP

इसकी स्थापना का विचार सबसे पहले हमारे देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी द्वारा दिया गया था
यह कार्यक्रम 1983 में शुरू हुआ और 2012 में पूरा हुआ
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिसाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना था
रक्षा बलों की विभिन्न प्रकार की मिसाइलों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम के तहत 5 मिसाइलों को विकसित करने की मंजूरी दी गई

IGMDP के तहत विकसित मिसाइलें निम्न है –
1. पृथ्वी – सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल
2. त्रिशूल – सत्ता से आकाश में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल
3. नाग – एंटी टैंक मिसाइल
4. आकाश – सतह से आकाश में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल
5. अग्नि – यह सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है

आखिर क्या है वंदे भारत ट्रेनों की खासियत | Vande Bharat express train

FAQ

अग्नि मिसाइल किसने बनाई

अग्नि 1 से 5 तक की मिसाइलें डीआरडीओ DRDO Defence Research and Development Organization द्वारा डिजाइन और विकसित की गई हैं

Agni-5 missile speed

अग्नि 5 मिसाइल की स्पीड 24 MACH अर्थात 29000 kmph है

अग्नि मिसाइल रेंज

इस मिसाइल की मारक क्षमता 7000 किलोमीटर है यानी इस मिसाइल की रेंज में लगभग पूरा चीन पूरा यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्से आ जाएंगे

Leave a Reply