Aircraft carrier meaning
एयरक्राफ्ट कैरियर को वायु यान वाहक पोत या विमान वाहक जहाज भी कहते हैं ये ऐसे जहाज होते हैं जिसमें कई लड़ाकू विमान होते हैं जिसके कारण इसका आकार बहुत ही विशाल होता है इस जहाज में एक रनवे भी होता है जिससे वायुयान उड़ान भर अथवा उतर सकते हैं एयरक्राफ्ट कैरियर समुद्री हिस्सों में युद्ध के समय बहुत ही कारगर है

भारत के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर हैं 2022 | Aircraft carrier of India
वर्तमान समय में नवंबर 2022 की स्थिति में भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं –
INS Vikrant
INS Vikramaditya
Aircraft Carrier Vikrant | आई एन एस विक्रांत ( INS Vikrant )
इसे IAC – 1 भी कहा जाता है आई एन एस विक्रांत को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया गया है आई एन एस विक्रांत भारत में निर्मित प्रथम एयरक्राफ्ट कैरियर है |
Aircraft Carrier Vikramaditya | आई एन एस विक्रमादित्य ( INS Vikramaditya )
भारत में इसे रूस से खरीदा था ऐसे प्रधानमंत्री द्वारा जून 2014 में औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में शामिल किया गया |
चीन के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर हैं?
एक
रुस के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर हैं?
एक
अमेरिका के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर हैं?
10 और एक एयरक्राफ्ट कैरियर पर अभी काम चल रहा है |
Aircraft carrier of Indian Navy
INS विक्रांत
INS विक्रमादित्य
Join Our Telegram Channel – Click Here