इस पोस्ट में हमारे द्वारा अल्पविराम चिन्ह Alp Viram Chinh और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई है |

अल्पविराम चिन्ह Alp Viram Chinh (,)
अल्पविराम चिन्ह का क्षेत्र बहुत ही व्यापक होता है। इसका प्रयोग कम ठहराव लिए होता है।
अल्पविराम चिन्ह (comma) एक उपयोग किया जाने वाला विराम चिन्ह है, जो शब्दों, वाक्यों या अनुच्छेदों को अलग-अलग करता है। यह सामान्यतः स्थानों को अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि स्थानों, समय, तिथियों या सूची के आइटमों को अलग करने के लिए।
इस चिन्ह का प्रयोग निम्नलिखित स्थानों पर होता है-
1. जब वाक्य में दो से अधिक समान पद आए हो और उनमें संयोजक शब्द (और तथा, एवं, व आदि) की गुजाइश हो, तो उस स्थान पर अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण –
राम सुन्दर, सुशील, दयालु और सबल व्यक्ति था।
2. ऐसे दो वाक्यों के बीच में जिनका भाव एक दूसरे में निहित हो, वहाँ अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण –
वह स्वभाव का सरल है, यह मैं अच्छी तरह जानता हूँ।
3. दी गई संज्ञा या सर्वनाम के विषय में सूचना के रूप में आने वाली संज्ञा या वाक्य के पहले और बाद में अल्प विराम का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण –
रावण, लंका का राजा, एक विद्वान था।
सुभाष, जिसके विषय में मैंने तुम्हे कल बताया था, एक अच्छे लेखक हैं।
4. यदि वाक्य के बीच कुछ शब्द (जैसे- पर, इसलिए, जो, तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, बल्कि, अतः, क्योंकि, जिसमें, तथापि आदि) प्रयोग होते हैं, तो इन शब्दों के पहले अल्प विराम का प्रयोग होता है। उदाहरण –
तुम्हारा घर दूर है, इसलिए मीरा जाना नहीं चाहती ।
5. किसी व्यक्ति को सम्बोधित करते समय अल्प विराम का प्रयोग किया जा सकता है। उदाहरण –
शीला, एक ग्लास पानी दे दो ।
6. कुछ शब्दों के स्थान पर अल्प विराम का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण –
मोहन जहाँ जाता है, बैठ जाता है।
मोहन जहाँ जाता है वहां बैठ जाता है।
7. प्रत्यक्ष कथनों के मुख्य कथन से पहले अल्प विराम लगाया जाता है। उदाहरण –
वैज्ञानिकों ने कहना है, “पानी की बचत करनी चाहिए। “
8. हाँ, नहीं, बस, सचमुच, अच्छा जैसे शब्दों से शुरू होने वाले वाक्यों में इन शब्दों के बाद अल्प विराम का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण –
बस, इतनी सी बात है।
हां, मैं इस विषय में कुछ कहना चाहता हूँ |
इसे भी पढ़े – विराम चिन्ह किसे कहते हैं ?
इसे भी पढ़े – वर्ण किसे कहते हैं ?
इसे भी पढ़े – समास किसे कहते हैं | समास के भेद
आशा करता हूं कि आपको हमारा यह पोस्ट अल्पविराम चिन्ह Alp Viram Chinh पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा ।