अव्ययीभाव समास | Avyayibhav samas

आज के इस आर्टिकल में अव्ययीभाव समास Avyayibhav samas टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए अव्ययीभाव समास की परिभाषा Avyayibhav samas ki paribhasha और अव्ययीभाव समास के उदाहरण Avyayibhav samas ke udaharan के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।

अव्ययीभाव समास की परिभाषा | Avyayibhav samas ki paribhasha

अव्ययीभाव समास में पूर्व पद प्रधान होता है तथा इसका पूर्व पर कोई अवयव शब्द अथवा कोई उपसर्ग होता है
किसी शब्द की आवृत्ति होने पर भी अव्ययीभाव समास ही होता है
पहचान
यदि शब्द के शुरुआत भर, निर् , प्रति , यथा , बे , आ , ब , उप ,  अधि , अनु आदि शब्द से हो तो वह अव्ययीभाव समास होता है
यह लिंग वचन कारण तथा काल से प्रभावित नहीं होता

Avyayibhav-samas
अव्ययीभाव समास Avyayibhav samas

अव्ययीभाव समास के उदाहरण | Avyayibhav samas ke udaharan

आजीवन – जीवन के अंत तक
आमरण – मृत्यु के अंत तक
निर्विवाद – बिना विवाद के
प्रतिदिन – हर एक दिन
लाजवाब – जिसका जवाब ना हो
अकारण – बिना कारण के
यथासामर्थ्य – सामर्थ्य के अनुसार
अनुसार – जैसा सार है वैसा
यथाशक्ति – शक्ति के अनुसार
यथास्थान – जो स्थान निर्धारित है
यथास्थिति – जैसी स्थिति में हैं वैसे ही
यथायोग्य – जो जितना योग्य है
प्रतिध्वनि – ध्वनि की ध्वनि
प्रतिक्षण – हर एक क्षण
आकंठ – कंठ तक
यथाजीवन – जब तक जीवन है
प्रतिघात – घात के बदले घात
भरपेट – पेट भर कर के
निर्भय – बिना भय का
प्रत्यक्ष – आंख के आगे
समक्ष – आंख के सामने
बेधड़क – बिना धड़कन घबराहट के
बखूबी – खूबी के साथ
प्रत्येक – हर एक
यथाशीघ्र – जितना शीघ्र हो
बेलगाम – बिना लगाम के
प्रत्युपकार – उपकार के प्रति उपकार
बेफायदा – बिना फायदा के
बेखटके – बिना खटक डर के
बारंबार – कई बार
दिनोंदिन – दिन के बाद दिन

इसे भी पढ़े – बहुव्रीहि समास किसे कहते हैं

अगर आप हिंदी व्याकरण के अन्य Topics बारे में पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें |

FAQ

अव्ययीभाव समास किसे कहते हैं

अव्ययीभाव समास में पूर्व पद प्रधान होता है तथा इसका पूर्व पर कोई अवयव शब्द अथवा कोई उपसर्ग होता है
किसी शब्द की आवृत्ति होने पर भी अव्ययीभाव समास ही होता है |

अव्ययीभाव समास के 5 उदाहरण

प्रत्यक्ष – आंख के आगे
समक्ष – आंख के सामने
बेधड़क – बिना धड़कन घबराहट के
बखूबी – खूबी के साथ
प्रत्येक – हर एक

निडर का समास विग्रह

निडर में नि उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
निडर समास विग्रह – बिना डरे

प्रतिदिन समास विग्रह

प्रतिदिन में प्र उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
प्रतिदिन समास विग्रह – हर दिन

आजन्म का समास विग्रह

आजन्म में आ उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
आजन्म समास विग्रह – जन्म से लेकर

आजीवन का समास विग्रह

आजीवन में आ उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
आजीवन समास विग्रह – जीवन भर

भरपेट कौन सा समास है

भरपेट में आ उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
भरपेट समास विग्रह – पेट भर कर

धीरे-धीरे कौन सा समास है

जहा शब्द की आवृत्ति हो वहा अव्ययीभाव समास ही होता है, इसलिए धीरे धीरेअव्ययीभाव समास है |

प्रत्येक का समास विग्रह

प्रत्येक में प्र उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
प्रत्येक समास विग्रह – हर एक

यथासमय का समास विग्रह

यथासमय में यथा उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
यथासमय समास विग्रह – समय के अनुसार

यथाशक्ति में कौन सा समास है

यथाशक्ति में यथा उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
यथाशक्ति समास विग्रह – शक्ति के अनुसार

यथासंभव का समास विग्रह

यथासंभव में यथा उपसर्ग है इसलिए यह अव्ययीभाव समास है ।
यथासंभव समास विग्रह – जहा तक संभव हो सके

हमने आज के आर्टिकल में अव्ययीभाव समास | Avyayibhav samas के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और साथ ही अव्ययीभाव समास की परिभाषा | Avyayibhav samas ki paribhasha और अव्ययीभाव समास के उदाहरण | Avyayibhav samas ke udaharan के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से समझा | आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं |

Leave a Reply