Carbon Tax in Hindi | कार्बन टैक्स | Carbon Tax Kya Hai

कार्बन टैक्स क्या है | What is Carbon Tax in Hindi | कार्बन टैक्स से क्या तात्पर्य है

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कार्बन टैक्स या कार्बन कर की अवधारणा को अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है कार्बन टैक्स या कार्बन कर प्रदूषण पर लगाए जाने वाला एक प्रकार का टैक्स है कार्बन टैक्स एक अप्रत्यक्ष टैक्स है

Carbon-Tax-in-Hindi
Carbon Tax in Hindi

कोयला तेल गैस इत्यादि कार्बन आधारित इंधन है इनके जलने से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता है कार्बन डाइऑक्साइड एक ग्रीनहाउस गैस है जिस कारण वैश्विक तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है

Who pays carbon tax?

कार्बन टैक्स उन व्यवसायों और व्यक्तियों पर लगाया जाता है जिनके द्वारा संचालन के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्पादन होता है और उनकी गतिविधियों से हमारे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है

कार्बन टैक्स का उद्देश्य | Purpose of the Carbon Tax in Hindi

कार्बन टैक्स लगाने से ग्रीन हाउस गैसों में कमी आएगी जिससे वैश्विक तापमान नियंत्रण में रहेगा और हम ग्रीन हाउस के प्रभाव से बच जाएंगे

कार्बन टैक्स गैस के उत्सर्जन के प्रति टन पर लगाया जाता है

कार्बन टैक्स लागू करने वाला प्रथम देश | कार्बन टैक्स लगाने वाले पहले देश का नाम बताएं

कार्बन टैक्स की पहल सबसे पहले फिनलैंड ने 1990 में की ऐसा करने वाला फिनलैंड पहला राष्ट्र बना

वर्तमान में चीन कार्बन उत्सर्जन के मामले में पहले पायदान पर है

क्या भारत में कार्बन टैक्स है

भारत में 1 जुलाई 2010 से कार्बन टैक्स को लागू है

कार्बन टैक्स लगाने वाला देश

वर्तमान में विश्व के कुल 35 देशों में कार्बन टैक्स लागू है

Does the U.S. have a carbon tax?

No, संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्बन टैक्स लागू नहीं है

कार्बन टैक्स क्या है फायदे | carbon tax benefits

कार्बन टैक्स से सरकार को अधिक आमदनी होती है जिसका उपयोग वह जलवायु परिवर्तन को नियंत्रण करने के लिए कर सकता है
कार्बन टैक्स लगाने से हम ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से बच सकते हैं

Ram Van Gaman Path Chhattisgarh | राम वन गमन पथ योजना | राम वन गमन पथ छत्तीसगढ़

Join Our Telegram Channel – Click Here

Carbon Tax in Hindi | कार्बन टैक्स | Carbon Tax Kya Hai

Leave a Reply