आज के इस आर्टिकल में CG Hostel Warden Syllabus 2023 टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए Cg छात्रावास अधीक्षक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, Exam Pattern, syllabus, Selection Process, Question paper PDF और छात्रावास अधीक्षक वेतन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
विभाग का नाम | आदिम जाति एवं जनजाति विभाग, छत्तीसगढ़ |
भर्ती बोर्ड का नाम | CG Vyapam |
पद का नाम | छात्रावास अधीक्षक Hostel Warden |
आवेदन की प्रक्रिया | Online |
Official Website | Vyapam.cgstate.gov.in |
Cg छात्रावास अधीक्षक शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास
Cg छात्रावास अधीक्षक आयु सीमा
न्यूनतम आयु – 18
अधिकतम आयु – 40 वर्ष
आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार category wise दिया जाएगा।

Exam Pattern
परीक्षा | ऑफलाइन |
प्रश्न पत्र भाषा | हिंदी और अंग्रेजी दोनों |
समयावधि | 3 hour |
सही उत्तर पर | 1 अंक |
Negative marking | 1/4 |
इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में ब्रिटिश अधीक्षक
CG hostel warden syllabus 2023
कंप्यूटर – 50 प्रश्न
हिंदी व्याकरण – 10 प्रश्न
अंग्रेजी व्याकरण – 10 प्रश्न
गणित – 20 प्रश्न
सामान्य ज्ञान – 20 प्रश्न
CG GK – 20 प्रश्न
करेंट अफेयर्स – 20 प्रश्न
CG hostel warden syllabus
PDF Name | CG Hostel Warden Syllabus 2023 |
PDF Size | 446 kb |
Pages | 03 |
Language | Hindi |
Category | Syllabus |
Sources | vyapam.cgstate.gov.in |
Download Link | Given Below |
Free mock test – Hindi Grammar Mock Test | वर्णमाला Varnmala
हिन्दी व्याकरण सहित
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे )
स्वर, व्यंजन, वर्तनी
लिंग, वचन, काल
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यावहारिक प्रयोग
समास-रचना एवं प्रकार
संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
व्याकरणिक अशुद्धियां
शब्द रचना- उपसर्ग एवं प्रत्यय, • शब्द प्रकार, तत्सम तदभव, देशज, विदेशी
पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
मुहावरे व लोकोक्तियाँ ।
अंग्रेजी General English
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे )
UNIT-1 ENGLISH GRAMMAR –
Numbers, Gender, Articles
Pronoun, Adjectives, Verb
Use of some important Conjunctions
Use of some Important Prepositions
UNIT – 2 Transformation of Sentences –
Active Passive Voice
Direct Indirect Narration
UNIT-3 Vacabulary –
Synonyms/Antonyms
One word substitution
Spellings
गणित
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न हागे)
इकाई 1-
महत्तम समापवर्तक और लघुततम समापवर्त्य –
महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्या है ? इससे संबंधित प्रश्न समस्याओं के हल हेतु सूत्र
औसत
औसत निकालने से संबंधित प्रश्न
प्रतिशत
प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रश्न
चाल, समय, दूरी-
चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न ।
इकाई 2-
सामान्य व्याज साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबंधित प्रश्न
लाभ तथा हानि क्रय-विक्रय मूल्य लाभ हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना ।
अनुपात एवं समानुपात समानुपाती भागो में विभाजन
प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, हास
इकाई 3-
रेखा तथा कोण – रेखाखण्ड, सरल एवं वक्र रेखाएं कोणों के प्रकार ।
समतलीय आकृतियां – त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।
इकाई 4-
समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज, आयात, समान्तर चतुर्भुज एवं समलम्ब चतुर्भुज ।
ठोस की मांगे – लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई, क्षेत्रफल, आयतन घन व घनाभ |
समान्य ज्ञान
(प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के 20 प्रश्न होंगे )
1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान मौलिक कर्तव्य एवं – अधिकार सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्य सभा मुख्य संवैधानिक प्रावधान।
2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन- भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएँ, भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तक, 1947 के बाद का घटनाक्रम ।
3. भूगोल – भारत का भौगोलिक स्वरूप प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण चेतना, प्राकृतिक वनस्पति एवं अन्य प्राणी, मिट्टी और उसके प्रकार, खनिज, प्रमुख उद्योग, छत्तीसगढ़ का भौगौलिक पर्यावरण
4 भारतीय अर्थ व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय पंचवर्षीय योजनाएँ.. कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाकम
5. सामान्य विज्ञान
विज्ञान के मूलभूत सिद्धांत, जीवन की गुणवत्ता के लिए विज्ञान
समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के 20 प्रश्न होंगे )
राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं खेल, साहित्य |
छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 20 अंकों के 20 प्रश्न होंगे) छत्तीसगढ़ के इतिहास की सामान्य जानकारी संक्षिप्त राजनैतिक घटनाक्रम एवं महत्वपूर्ण – व्यक्तित्व |
कम्प्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 50 अंकों के कुल 50 प्रश्न होंगे, जिनमें से परीक्षार्थियों को 25 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा)
कम्प्यूटर का परिचय
कम्प्यूटर के उपयोग कम्प्यूटर का उपयोग कहां-कहाँ एवं किसलिए किया जाता है। इसकी सामान्य जानकारी ।
कम्प्यूटर के प्रमुख भाग- सी. पी. यू.. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
प्रिन्टर के प्रकार इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
आपरेटिंग सिस्टम के नाम कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, अपरेटिंग सिस्टम के नाम
वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट एंव प्रजेन्टेशन के उपयोग कार्यालय में उपयोग के लायक सामान्य जानकारी ।
इंटरनेट के उपयोग – ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्विंग, वेबसाईट सर्विंग विभिन्न विभागा के वेबसाईट की सामान्य जानकारी ।
एंटीवायरस के उपयोग कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी ।
मल्टीमिडिया के उपयोग आडियो विडियो एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य
सीडी / डीवीडी से संबंधित सामान्य जानकारी ।
गूगल, अल्टाविस्ता यू-टयूब की सामान्य जानकारी- सर्व इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।
Selection Process
CG Hostal Warden selection process में सबसे पहले व्यापम द्वारा एग्जाम लिया जाता है एग्जाम होने के बाद category wise कट ऑफ लिस्ट तैयार किया जाता है कट ऑफ पास करने के बाद मेरिट सूची तैयार किया जाता है फिर उसके हिसाब से Document Verification के लिए बुलाया जाता है और Document Verification को पूर्ण करने के पश्चात पोस्टिंग दिया जाता है
Question paper PDF
सीजी व्यापम द्वारा आयोजित 2016 में CG छात्रावास अधीक्षक के परीक्षा का Question Paper आप यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
समास किसे कहते हैं | समास के भेद
छात्रावास अधीक्षक वेतन | CG Hostel Adhikshak
Cg hostel warden salary– छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के द्वारा वेतन मैट्रिक्स लेवल – 6 के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा।
5200- 20,200/-
इसके अतिरिक्त महगाई भत्ते एवं अन्य भत्ते भी शासन के नियमानुसार दिये जाएंगे
अगर आप cg hostel warden परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे इन पोस्टों को जरूर पढ़े –
FAQ
छात्रावास अधीक्षक वेतन
Cg hostel warden salary– छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के द्वारा वेतन मैट्रिक्स लेवल – 6 के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा।
छात्रावास अधीक्षक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास
CG hostel warden syllabus
कंप्यूटर – 50 प्रश्न
हिंदी व्याकरण – 10 प्रश्न
अंग्रेजी व्याकरण – 10 प्रश्न
गणित – 20 प्रश्न
सामान्य ज्ञान – 20 प्रश्न
CG GK – 20 प्रश्न
करेंट अफेयर्स – 20 प्रश्न
छात्रावास अधीक्षक के कार्य
Hostel के संचालन हेतु नीति नियम बनाना
Hostel के सभी कार्यों पर नियंत्रण रखना ।
छात्रों की समस्याओं को समझकर उसे दूर करने का प्रयास करना।
छात्रों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना छात्रों के हितों की रक्षा करना।
Hostel में समय-समय पर कार्यक्रम व अन्य क्रियाकलापों का आयोजन कराना ।
Cg hostel warden की अंतिम परीक्षा कब हुई थी?
CG Hostel warden की अंतिम परीक्षा सन 2016 में हुई थी |
हमने आज के आर्टिकल में CG Hostel Warden Syllabus 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और साथ ही Cg छात्रावास अधीक्षक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, Exam Pattern, syllabus, Selection Process, Question paper PDF और छात्रावास अधीक्षक वेतन के बारे बहुत ही अच्छे ढंग से समझा |
Badhiya information hai
thanks
Badhiya👌
thanks
👍
Thankyou buddy.
great info and detailed description
Thankyou for your response.
Thanks 🙏 super man
Thanks
nyc
thank you
Great job
thank you
Great
thank you bhai
Gajab
thanks dear
Good
thanks bro