आज के इस आर्टिकल में CG Labour Inspector Syllabus 2023 टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए CG Labour Inspector Details, Education Qualification, Age Limit, Exam Pattern, Selection Process और salary के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
CG Labour Inspector Details
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ श्रम विभाग |
भर्ती बोर्ड का नाम | CG Vyapam |
पद का नाम | Labour Inspector |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Official Website | cgvyapam.choice.gov.in |
CG Labour Inspector Education Qualification
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन पास
CG Labour Inspector Age Limit
इसे भी पढ़े – वर्ण कितने प्रकार के होते हैं
CG Labour Inspector Exam Pattern
परीक्षा | ऑफलाइन |
प्रश्न पत्र भाषा | हिंदी और अंग्रेजी दोनों |
समयावधि | 2.30 hour |
सही उत्तर पर | 1 अंक |
Negative marking | 1/4 |
कुल प्रश्नों की संख्या | 150 |
CG Labour Inspector Syllabus 2023
- सामान्य अध्ययन 80अंक
- कंप्यूटर 20 अंक
- योग्यता परीक्षण 50 अंक
CG Labour Inspector Syllabus PDF | Click Here |
Daily Current Affairs | Join Telegram |
For Job Daily Updates | Click Here |
CG Labour Inspector Selection Process
- Written Exam
- Merit
- Document Verification
इसे भी पढ़े – विराम चिन्ह किसे कहते हैं
CG Labour Inspector Salary
5200 – 20200 /- रुपया प्रतिमाह
CG Labour Inspector Syllabus 2023
सामान्य अध्ययन
(प्रश्न पत्र के इस भाग के 80 अंको के कुल 80 प्रश्न होंगे)
सामान्य अध्ययन :-
भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था ।
भारत की अर्थव्यवस्था ।
सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
समसामयिक घटनाएं एवं खेल ।
भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन |
भारत का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल ।
भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति
पर्यावरण
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान –
छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान ।
छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाए जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र ।
छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज ।
छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनऊला मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां ।
छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, लीज एवं त्यौहार ।
छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन ।
छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं
कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी :-
कम्प्यूटर का उपयोग कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है इसकी सामान्य जानकारी।
कम्प्यूटर के प्रमुख भाग- सी. पी. यू. इनपुट डिवाईस आउटपुट डिवाइस की सामान्य जानकारी
प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
आपरेटिंग सिस्टम के नाम MS DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी।
इंटरनेट के उपयोग-ई-मेल, डाक्यूमेंट सचिंग वेबसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी।
एंटीवायरस के उपयोग कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी।
मल्टीमीडिया के उपयोग ऑडियो वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी।
सी.डी. डी. व्ही. डी. से संबंधित सामान्य जानकारी।
गूगल, अलविस्ता यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी- सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।
योग्यता परीक्षण
( प्रश्न पत्र के इस भाग के 50 अंको के कुल 50 प्रश्न होंगे )
संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल।
तार्किक तक और विश्लेषणात्मक क्षमता।
निर्णय निर्माण और समस्या निवारण
सामान्य मानसिक योग्यता ।
मूल संख्यात्मक कार्य ( सामान्य गणितीय कौशल) (स्तर कक्षा दसवीं) आंकड़ो की व्याख्या (चार्ट. रेखांकन, तालिकाएं, आंकड़ों की पर्याप्तता इत्यादि) (स्तर कक्षा दसवीं)।
अंग्रेजी भाषा ज्ञान (स्तर-कक्षा दसवीं)
हिन्दी भाषा ज्ञान (स्तर कक्षा दसवीं)
छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।
अंग्रेजी भाषा ज्ञान, हिन्दी भाषा ज्ञान और छत्तीसगढ़ी भाषा से होंगे, इनका अनुवाद उपलब्ध नहीं होगा।
CG Labour Inspector Syllabus PDF | Click Here |
Daily CG Current Affairs | Join Telegram |
Get CG Job Updates Daily | Click Here |
इसे भी पढ़े – अल्पविराम चिन्ह
हमने आज के आर्टिकल में CG Labour Inspector Syllabus 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और साथ ही CG Labour Inspector Details, Education Qualification, Age Limit, Exam Pattern, Selection Process और salary के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से समझा |