आज के इस आर्टिकल में CG Patwari Syllabus PDF Download टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए Cg patwari exam details, आयु सीमा, Qualification Details, salary, Cg patwari syllabus 2023 और Cg vyapam patwari syllabus 2023 in hindi pdf के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
Cg patwari exam
विभाग का नाम | राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ |
भर्ती बोर्ड का नाम | Cg Vyapam |
पद का नाम | Patwari |
आवेदन की प्रक्रिया | Online |
Official Website | vyapam.cgstate.gov.in |
Cg patwari syllabus pdf download | Given Below |
CG Daily Current Affairs – Join Telegram
Cg vyapam patwari qualification
छत्तीसगढ़ पटवारी एग्जाम दिलाने के लिए अभ्यर्थी में निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10+2 पास होना अनिवार्य है
अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर में अहर्ता होना अनिवार्य है
अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा होना अनिवार्य है
कंप्यूटर हटा के लिए केवल उन्हें प्रमाण पत्रों को स्वीकार किया जाएगा जो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है
जबकि जो परीक्षार्थी अनुसूचित क्षेत्रों में रहते हैं उन्हें कंप्यूटर संबंधित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 1 वर्ष का समय दिया जाएगा
Cg vyapam patwari exam pattern
परीक्षा | ऑफलाइन |
प्रश्न पत्र भाषा | हिंदी और अंग्रेजी दोनों |
समयावधि | 3 hour |
सही उत्तर पर | 1 अंक |
Negative marking | 1/4 |
इसे भी पढ़े – CG Patwari Old Question Paper PDF
Cg patwari exam age limit
अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ पटवारी का पेपर दिलाने के लिए उनकी उम्र इस प्रकार होनी चाहिए
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
किसी भी अवस्था में अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष नहीं होंगी
एसटी एससी और ओबीसी के अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी इसे डिटेल में जानने के लिए इसके नोटिफिकेशन को पढ़ें
Cg patwari salary
वेतनमान- पटवारी पद का वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेबल 6 तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते, जो कि प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरांत एक वर्ष का विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात् पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर ही देय होगा।
Cg patwari syllabus 2023
computer | 20 |
हिंदी व्याकरण | 10 |
अंग्रेजी व्याकरण | 10 |
मानसिक योग्यता | 15 |
गणित | 30 |
सामान्य ज्ञान | 35 |
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | 15 |
current affairs | 15 |
Join Free Test Series Now | Click Here |
Cg vyapam patwari syllabus 2023 in hindi pdf
कम्प्यूटर संबंधी समान्य ज्ञान अंक-20
( प्रश्न पत्र के इस भाग के 20 अंकों के कुल 20 प्रश्न होंगे)
कम्प्यूटर का उपयोग कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है । – इसकी सामान्य जानकारी ।
कम्प्यूटर के प्रमुख भाग सी.पी. यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
आपरेटिंग सिस्टम के नाम MS DOS, कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी ।
इंटरनेट के उपयोग ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्चिंग, वेवसाईट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी ।
एंटीवायरस के उपयोग सामान्य जानकारी – कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की जानकारी
मल्टीमीडिया के उपयोग- ऑडियों, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य
सी.डी./ डी.व्ही.डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।
गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब की सामान्य जानकारी सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे
प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी ।
भाग “ख” हिन्दी व्याकरण सहित अंक 10
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे)
स्वर, व्यंजन, वर्तनी
लिंग, वचन, काल
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण, कारक
समास रचना एवं प्रकार
संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
रस व अलंकार, दोहा, छंद, सोरठा
व्याकरणिक अशुद्धियां
शब्द रचना – उपसर्ग एवं प्रत्यय.
शब्द प्रकार, तत्सम तदभव देशज, विदेशी
पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
मुहावरे व लोकोक्तिया ।
अंग्रेजी
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के कुल 10 प्रश्न होंगे )
UNIT-1 ENGLISH GRAMMAR –
Number, Gender, Articles
Pronoun, Adjectives, Verb, Adverb
Use of some important Conjunctions
Use of some Important prepositions
UNIT-2 TRANSFORMATION OF SENTENCES –
Active / Passive Voice
Direct/Indirect Narration
UNIT-3 VOCABULARY –
Synonyms/Antonyms
One word substitution
Spellings
Proverbs, Idioms and phrases
गणित ( प्रश्न पत्र के इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे )
इकाई-1
• प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियायें ।
• संख्याओं का वर्ग, घन, गुणनखण्ड, वर्गमूल, घनमूल एवं घातांक नियम
• महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य • भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया
• औसत, चाल, समय, दूरी
इकाई— 2
बीजगणित बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाऐं
एक चर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण स. औसत, चाल, समय, दूरी
इकाई— 3
अनुपात -समानुपात
प्रतिशत क्रय / विक्रय मूल्य, लाभ / हानि
साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
इकाई 4
• रेखा एवं कोण
• त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त ।
• गोला, बेलन, शंकु, घन, घनाभ
भाग – “ग”
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे )
(अ) सामान्य मानसिक योग्यता
इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे :-
तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि
इन कारणों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
विषमता को पहचानना, आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संक्रियाएँ चित्रों का मिलान विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि ।
(ब) सामान्य ज्ञान :-
( प्रश्न पत्र के इस भाग में 35 अंकों के कुल 35 प्रश्न होंगे)
1. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान मुख्य संवैधानिक प्रावधान, मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक राष्ट्रीय प्रतीक राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्य सभा
2. भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक) भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का घटनाक्रम ।
3. भूगोल- छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक सामान्य भूगोल, भारत एवं विश्व का भूगोल
4. भारतीय अर्थव्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय पंचवर्षीय योजनाएँ कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम (छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक )
5. सामान्य विज्ञान- छत्तीसगढ़ वोर्ड के कक्षा 10वीं तक के स्तर तक भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी ।
(स) समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश
( प्रश्न पत्र के इस भाग में कुल 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे )
राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य जानकारियां, घटनाऐं खेल साहित्य ।
(द) छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी
( प्रश्न पत्र के इस भाग में कुल 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे)
छत्तीसगढ़ का इतिहास, भूगोल, राजनैतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था शासकीय योजनाएं, पुरस्कार-सम्मान, परम्परायें लोकगीत-संगीत, महत्वपूर्ण व्यक्तिव एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्पूर्ण विषय |
Cg patwari syllabus pdf download
अगर आप Cg patwari syllabus pdf download करना चाहते है तो click here पर क्लिक करे
CG Patwari Syllabus PDF in Hindi Download Click Here |
For Daily Job Alerts Join Whatsapp Group Click Here |
हमने आज के आर्टिकल में CG Patwari Syllabus PDF Download के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और साथ ही Cg patwari exam details, आयु सीमा, Qualification Details, salary, Cg patwari syllabus 2023 और Cg vyapam patwari syllabus 2023 in hindi pdf के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से समझा