आज के इस आर्टिकल में cg bed syllabus 2023 pdf download टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए cg bed exam pattern और cg bed syllabus 2023 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
cg bed exam pattern
परीक्षा | ऑफलाइन |
प्रश्न पत्र भाषा | हिंदी और अंग्रेजी दोनों |
समयावधि | 3 घंटा |
सही उत्तर पर | 1 अंक |
Negative marking | NILL |
इसे भी पढ़े – वर्ण कितने प्रकार के होते हैं
cg bed syllabus 2023
- सामान्य मानसिक योग्यता – 30 अंक
- सामान्य ज्ञान – 20 अंक
- सामान्य अभिरुचि – 30 अंक
- सामान्य हिंदी – 10 अंक
- सामान्य अंग्रेजी – 10 अंक
Daily CG Current Affairs | Join Telegram |
Get CG Job Updates | Click Here |
इसे भी पढ़े – स्वरों के भेद
cg pre bed syllabus 2023
प्री.बी.एड. 2020 के लिए पाठ्यक्रम
भाग 1 – सामान्य मानसिक योग्यता
इसमें मानसिक योग्यता में निहित निम्नांकित कार्य आते हैं:-
तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, आंकिक योग्यता, आकाशीय संबंध आदि । इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं विषमता को पहचानना आंकिक श्रेणी, अक्षर क्षेणी, अक्षर, अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संक्रियाएँ, चित्रों का मिलान, घन संबंधी विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।
भाग – 2
सामान्य ज्ञान
इस प्रश्न पत्र में निम्नांकित विषय रहेंगे। केवल भूगोल एवं सामान्य विज्ञान विषय को छोड़कर शेष अन्य सभी विषय भारत एवं छत्तीसगढ़ तक सीमित रहेंगे-
- भारतीय इतिहास :
भारत में सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास, ऐतिहासिक घटनाएँ भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास ( 1857 से 1947 तक), 1947 के बाद का घटनाक्रम, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पुर्नजागरण, राष्ट्रीयता का विकास एवं स्वतंत्र भारत के समक्ष प्रमुख चुनौतियों, सार्क आंदोलन। - नागरिक शास्त्र / राजनीति विज्ञान
मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा, भाषा, सांस्कृतिक, विविधतायें, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, भारतीय शासन व्यवस्था, कार्यपालिका एवं व्यवस्थापिका मुख्य संवैधानिक - अर्थशास्त्र
प्रावधान एवं प्रमुख संविधान संशोधन। सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय शिक्षा का बजट, राष्ट्र एवं राज्य नियोजन प्रक्रिया, कृषि, ग्रामीण विकास, औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग प्रणाली, रोजगार समस्या, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम । - भूगोल
सौरमंडल में हमारी पृथ्वी, प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण चलना, भारत की जलवायु बनस्पति एवं प्राणी समूह, मिट्टी और उसके प्रकार, भारत के राज्य उनकी भौगोलिक स्थिति। - सामान्य विज्ञान
मुख्य आविष्कार एवं आविष्कारक जन विज्ञान आंदोलन, स्वास्थ्य स्वास्थ्य विज्ञान एवं जनसंख्या चेतना, जीवन की गुणवत्ता। - खेल और शिक्षा, योग शिक्षा, मूल्य शिक्षा
भारत की विभिन्न शिक्षा से संबंधित आयोग व शिक्षा नीतियों की समीक्षा, औपचारिकेतर शिक्षा / पूर्ण साक्षरता अभियान / सतत् शिक्षा संबंधी रिपोर्टस, शैक्षिक तकनीक, विभिन्न नवाचार प्रोजेक्ट और शिक्षा में प्रयोग, शिक्षा का लोक व्यापीकरण / प्रारंभिक शिक्षा का लोकव्यापीकरण / सबके लिए शिक्षा / जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा 2005 सतत् एवं समग्र मूल्यांकन, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून 2009 राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, दूरस्थ शिक्षा / संचार माध्यम, खेलकूद, योग एवं उपलब्धि शाला, स्वच्छता एवं शाला प्रबंधन।
भाग-3
शिक्षण अभिरूचि
शिक्षण अभिरुचि के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य व शिक्षा शास्त्र सम्मिलित है
बच्चों के प्रति अभिवृत्ति अनुकूलन की योग्यता, व्यवसाय संबंधी सूचनाएं, व्यवसाय में रूचि । इनका परीक्षण कथनों की सहायता से किया जाएगा।
शिक्षा शास्त्र से संबंधित प्रश्नों में 11 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के शैक्षिक मनोविज्ञान और उनके सीखने एवं सिखाने की प्रक्रिया आदि की जानकारी पर आधारित होंगे। इस विषय की तैयारी करते समय बच्चों की व्यक्तिगत भिन्नताओं के बारे में समझ और उनकी आवश्यकताओं के आधार पर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का निर्धारण कर पाना, कक्षा में सीखने की प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु एक बेहतर सुविधादाता के रुप में शिक्षक की भूमिका और विभिन्न प्रकार की कक्षागत अंतः क्रियाओं की जानकारी एवं आधुनिक शिक्षण प्रविधियों / तकनीकों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
भाग-4
सामान्य हिन्दी
अ. व्याकरण
वर्ण विचार-
अक्षर, स्वर, व्यंजन, वर्तनी, लिंग वचन आदि ।
शब्द रचना-
उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द •
शब्द विचार-
स्रोत के आधार पर शब्दों के वर्ग- तत्सम तद्भव, देशज, विदेशी, युग्म शब्द
अर्थ के आधार पर शब्दों के भेद-
पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द अनेकार्थी, समानार्थक
पद
भेद-संज्ञा, संज्ञा के प्रकार, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, कारक –
वाक्य परिचय-
वाक्य के अंग, वाक्य के भेद ।
रचना- मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ।
भाषाई कौशलों का अध्यापन-
श्रवण, वाचन, लेखन एवं पठन कौशल
विराम चिह्न – प्रमुख प्रकार
व्याकरणीय अशुद्धियाँ – शब्द शुद्धि वाक्य शुद्धि
PART-V
General English
UNIT-I: GRAMMAR – (2 marks)
- PARTS OF SPEECH
a. nouns (count and non-count nouns)
b. pronouns (relative, possessive) c. adjective (attributive use)
d. adverbs (end position)
e. preposition (in, on, at) for time and place 2.
SIMPLE SENTENCES:
a. imperative sentences
b. simple sentences
c. infinitive
d. present participle, past participle
e. gerund
- COMPOUND SENTENCES (with ‘and’, ‘but’)
- DETERMINERS (some, any, little, a little, few, a few)
- TENSE
1 present simple
2 present progressive (present continuous)
3 past simple
4 present tense for future time (e.g. The President comes tomorrow.) - IF CLAUSE (first condition- e.g. If you work hard, you will pass.)
- QUESTION FRAMING (wh-question, yes/no type question)
- ARTICLES ( a, an, the)
- MODALS
9.1 can (showing capability)
9.2 may (seeking permission)
9.3 should (giving advice)
9.4 would (showing possibility)
- VOICE: active, passive
- NARRATION: direct, indirect
UNIT-II: VOCABULARY (2 marks)
- ONE WORD SUBSTITUTION (Give one word for…)
- SPELLINGS
- OPPOSITE WORDS (Using Prefixes: un-, dis-in-)
- SUFFIXES (-ly, -tion…)
UNIT-IV: WRITING (3 marks) 1. ORGANISING SKILLS
UNIT-III: Reading (3 Marks)
- UNSEEN PASSAGE (with objective-type questions)
UNIT – IV: WRITING
- ORGANISING SKILLS
इसे भी पढ़े – विराम चिन्ह किसे कहते हैं
cg bed syllabus 2023 pdf download
CG BED Syllabus 2023 PDF Download | Click Here |
Daily CG Current Affairs | Join Telegram |
Get CG Job Updates Daily | Click Here |
हमने आज के आर्टिकल में cg bed syllabus 2023 pdf download के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और साथ ही cg bed exam pattern और cg bed syllabus 2023 के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से समझा |