इस पोस्ट में हमारे द्वारा दया कर, दान भक्ति का प्रार्थना ( Kendriya vidyalaya prayer lyrics in hindi ) और Kendriya vidyalaya prayer PDF दी गई है।

दया कर दान भक्ति का प्रार्थना | Kendriya vidyalaya prayer lyrics in hindi
दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना।
दया करना, हमारी आत्मा को शुद्धता देना॥
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ।
अंधेरे दिल में आकर के परम ज्योति जगा देना॥
दया कर, दान भक्ति का…
बहा दो प्रेम की गंगा, दिलो में प्रेम का सागर।
हमें आपस में मिलजुल कर, प्रभु रहना सिखा देना॥
दया कर, दान भक्ति का…
हमारा धर्मं हो सेवा, हमारा कर्म हो सेवा
सदा ईमान हो सेवा, हो सेवकचर बना देना।
दया कर, दान भक्ति का…
वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना।
वतन पर जा फ़िदा करना, प्रभु हमको सिखा देना॥
दया कर, दान भक्ति का…
दया करना, हमारी आत्मा, को शुद्धता देना
दया कर, दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना
दया कर, दान भक्ति का…
दया कर, दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना।
दया करना, हमारी आत्मा को शुद्धता देना॥
Kendriya vidyalaya prayer PDF
अगर आप स्कूल विद्यार्थी है तो हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़े ये आपके concept को clear करने में बहुत हेल्प करेंगे |
उम्मीद करता हूं कि आपको दया कर, दान भक्ति का प्रार्थना Kendriya vidyalaya prayer lyrics in hindi और Kendriya vidyalaya prayer PDF यह लेख आपको पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा |