देशांतर रेखा किसे कहते हैं Deshantar Rekha Kise Kahahe Hain

आज के इस आर्टिकल में देशांतर रेखा किसे कहते हैं Deshantar Rekha Kise Kahahe hain टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए ग्रीनविच रेखा Greenwich rekha, ग्रिड किसे कहते हैं और देशांतर रेखाओं की विशेषताएं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।

देशांतर रेखा किसे कहते हैं Deshantar Rekha Kise Kahahe hain

किसी स्थान की स्थिति को बताने के लिए उस स्थान के अक्षांश के साथ साथ देशांतर रेखा की जानकारियों की भी जरूरत होती है |
किसी स्थान का देशांतर धरती पर उस स्थान की पूर्व पश्चिम स्थिति को बताता है |
सरल शब्दों में कहा जाए तो उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा को देशांतर रेखा कहते हैं |
दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को डिग्री में नापा जाता है |

Deshantar-Rekha-Kise-Kahahe-hain
Deshantar Rekha Kise Kahahe hain

ग्रीनविच रेखा Greenwich rekha

सभी देशों द्वारा निश्चित किया गया कि ग्रीनविच जहां ब्रिटिश राजकीय वेधशाला स्थित है से गुजरने वाली देशांतर रेखा को जीरो डिग्री देशांतर माना जाएगा जिसे हम प्रमुख याम्योत्तर भी कहते हैं और इस जीरो डिग्री देशांतर रेखा से हम 180 डिग्री पूर्व या 180 डिग्री पश्चिम तक गणना कर सकते हैं |
जीरो डिग्री देशांतर रेखा यूरोप और अफ्रीका महाद्वीप से गुजरती है |
भारत जीरो डिग्री देशांतर रेखा से 68 डिग्री से 97 डिग्री पूर्व की ओर स्थित है इसलिए ग्रीनविच समय से भारत का समय लगभग 5:30 घंटा आगे है |


ग्रिड किसे कहते हैं

जब अक्षांश और देशांतर रेखा एक दूसरे को समकोण पर काटती हैं तो दोनों रेखाओं के बीच डिब्बे के आकार की अब आकृति बनती है जिसे ग्रिड कहते हैं अब अगर किसी स्थान के अक्षांश और देशांतर की सही जानकारी हो तो हम ग्लोब में उस स्थान का पता आसानी से लगा सकते हैं |


देशांतर रेखाओं की विशेषताएं

गोर, दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को कहते हैं |

सभी देशांतर रेखाओं की लंबाई एक समान होती है |

जीरो डिग्री देशांतर रेखा को प्रधान याम्योत्तर रेखा या प्रधान मध्यान रेखा भी कहते हैं तथा इसे ग्रीनविच रेखा के नाम से भी जाना जाता है |

एक ही देशांतर रेखा पर स्थित सभी स्थानों पर एक ही समय होता है |

पृथ्वी 24 घंटे में अपना एक चक्कर पूरा करती है अर्थात पृथ्वी 24 घंटे में 360-degree घूमती है इसलिए पृथ्वी 1 डिग्री घूमने में 4 मिनट का समय लगता है |


इसे भी पढ़े – भारत के पड़ोसी देश

हमने आज के आर्टिकल में देशांतर रेखा किसे कहते हैं Deshantar Rekha Kise Kahahe hain के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और साथ ही ग्रीनविच रेखा Greenwich rekha, ग्रिड किसे कहते हैं और देशांतर रेखाओं की विशेषताएं के बारे बहुत ही अच्छे ढंग से समझा | आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं |


Leave a Reply