इस पोस्ट में हमारे द्वारा द्विगु समास की परिभाषा उदाहरण और अपवाद ( Digu samas ki definition, Digu samas ke udaharan ) के बारे में जानकारी दी गई है।

द्विगु समास किसे कहते हैं Digu samas ki definition
इसमें पूर्व पद गौर तथा उत्तर पद प्रधान होता है किंतु इसका पूर्व पर सदैव संख्यावाचक होता हैं |
द्विगु समास के उदाहरण Digu samas ke udaharan
पंचवटी – पांच वटों वाला स्थान
चौराहा – चार राहों का समूह
त्रिफला – तीन फलों का समाहार
द्विवेदी – दो वेदों को जानने वाला
नवग्रह – नौ ग्रहों का समाहार
त्रिवेदी – तीन वेदों को जानने वाला
चवन्नी – चार आनों का समूह
सप्तरंग – सात रंगों का समूह
चतुर्वेदी – चार वेदों को जानने वाला
एकांकी – एक अंक का नाटक
तिराहा – तीन राहों का समूह
त्रिपाठी – तीन वेदों को जानने वाला
तिमाही – तीन माह के बाद आने वाली
नवरत्न – नव रत्नों का समूह
त्रिमूर्ति – तीन मूर्तियों का समूह
चतुर्युग – चार युग का समूह
त्रिलोचन – तीन आंखों वाला
दशानन – दस आनन का समूह
पंचानन – पांच आनन का समूह
चतुरानन – चार आनन का समूह
अष्टभुज – आठ भुजाओं वाली
षडानन – छः आनन का समूह
चतुर्भुज – चार भुजाओं वाला
नोट – त्रिलोचन, चतुर्भुज, चतुरानन, दशानन यह सभी द्विगु समास और बहुव्रीहि समास दोनों में आते हैं यदि विकल्प में बहुव्रीहि समास और द्विगु समास दोनों दिए हो तो हमें बहुव्रीहि समास को चुनना होगा
लेकिन यदि विकल्पों में केवल द्विगु समास है तो आपको द्विगु समास चुनना होगा |
द्विगु समास के अपवाद
द्विगु समास के अपवाद में कुछ ऐसे शब्दों को शामिल किया गया है जोकि संख्यावाची होते हैं फिर भी यदि वो समास में नहीं आकर बहुव्रीहि समास में आते हैं | इनके उदाहरण निम्न है –
त्रिनेत्र, एकदंत
FAQ
Digu samas ke ek udaharan
तिमाही – तीन माह के बाद आने वाली
द्विगु समास के 10 उदाहरण
द्विवेदी – दो वेदों को जानने वाला
नवग्रह – नौ ग्रहों का समाहार
त्रिवेदी – तीन वेदों को जानने वाला
चवन्नी – चार आनों का समूह
सप्तरंग – सात रंगों का समूह
चतुर्वेदी – चार वेदों को जानने वाला
एकांकी – एक अंक का नाटक
तिराहा – तीन राहों का समूह
त्रिपाठी – तीन वेदों को जानने वाला
तिमाही – तीन माह के बाद आने वाली
द्विगु समास की पहचान कैसे होती है ?
द्विगु समास का पहला पद संख्यावाची होता है यही उसकी पहचान होती है।
द्विगु में कौन सा पद प्रधान होता है ?
द्विगु समास में दूसरा पद प्रधान होता है।
शताब्दी का समास विग्रह
शताब्दी का पूर्व पद संख्यावाचक है इसलिए यह द्विगु समास होगा
शताब्दी का समास विग्रह – 100 वर्षों का समाहार
त्रिभुज का समास विग्रह
त्रिभुज का पूर्व पद संख्यावाचक है इसलिए यह द्विगु समास होगा
त्रिभुज का समास विग्रह – तीन भुजाओ का समाहार
चौमासा का समास विग्रह
चौमासा का पूर्व पद संख्यावाचक है इसलिए यह द्विगु समास होगा
चौमासा का समास विग्रह – चार महीनों का समाहार
सप्ताह का समास विग्रह
सप्ताह का पूर्व पद संख्यावाचक है इसलिए यह द्विगु समास होगा
सप्ताह का समास विग्रह – चार दिनों का समाहार
इसे भी पढ़े – द्वंद समास किसे कहते हैं ?
उम्मीद करता हूं कि आपको द्विगु समास की परिभाषा उदाहरण और अपवाद ( Digu samas ki definition, Digu samas ke udaharan ) यह लेख आपको पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा |
Very good content