आज के इस आर्टिकल में प्रतिदिन का समास विग्रह Pratidin Ka Samas Vigrah टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए अव्ययीभाव समास की परिभाषा Avyayibhav samas ki paribhasha बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।
प्रतिदिन में ‘प्रति’ उपसर्ग लगा हुआ है इसलिए यह अव्ययीभाव समास होगा |
प्रतिदिन का समास विग्रह Pratidin Ka Samas Vigrah
अव्ययीभाव समास की परिभाषा | Avyayibhav samas ki paribhasha
अव्ययीभाव समास में पूर्व पद प्रधान होता है तथा इसका पूर्व पर कोई अवयव शब्द अथवा कोई उपसर्ग होता है
किसी शब्द की आवृत्ति होने पर भी अव्ययीभाव समास ही होता है |
पहचान
यदि शब्द के शुरुआत भर, निर् , प्रति , यथा , बे , आ , ब , उप , अधि , अनु आदि शब्द से हो तो वह अव्ययीभाव समास होता है |
यह लिंग, वचन, कारण तथा काल से प्रभावित नहीं होता |
प्रतिदिन – हर दिन, प्रत्येक दिन
इसे भी पढ़े – अव्ययीभाव समास
FAQ
प्रतिदिन समास विग्रह Pratidin Samas Vigrah
प्रतिदिन में प्रति उपसर्ग लगा हुआ है इसलिए इसमें अव्ययीभाव समास होगा |
हमने आज के आर्टिकल में प्रतिदिन का समास विग्रह Pratidin Ka Samas Vigrah के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और साथ ही अव्ययीभाव समास की परिभाषा Avyayibhav samas ki paribhasha के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से समझा |