इस पोस्ट में रायपुर का नक्शा Raipur District Map और रायपुर जिला के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है |

जिला गठन – नवंबर 1861
1862 में रायपुर, छत्तीसगढ़ का संभाग बनाया गया |
सीमावर्ती जिले – महासमुंद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद
तहसील – धरसीवा, तिल्दा, आरंग, अभनपुर, खरोरा, गोबरा, नवापारा
विकासखंड – धरसीवा, तिल्दा, आरंग, अभनपुर
नगर निगम – रायपुर, बिरगांव
नगर पालिका परिषद – तिल्दा – नेवरा, गोबरा – नवापारा, आरंग
लोकसभा क्षेत्र – रायपुर
विधानसभा क्षेत्र – रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम रायपुर ग्रामीण, धरसीवा, आरंग, अभनपुर
राष्ट्रीय राजमार्ग –
NH- 63 रायपुर – महासमुंद,
NH – 130 B रायपुर – बलोदा बाजार,
NH -130 C रायपुर – गरियाबंद,
NH – 30 रायपुर – धमतरी
Raipur Google Map
रायपुर का यह नक्शा आपको रायपुर और उसके आसपास के स्थानों को नेविगेट करने में सहायता करेगा |
Raipur District Map
रायपुर के इस नक्शे में रायपुर के केवल प्रसिद्ध जगहों को ही दर्शाया गया है नीचे बटन पर क्लिक करके आप रायपुर का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं |
Raipur Map Official
रायपुर के इस मैप में रायपुर के सभी जगहों को दर्शाया गया है |
उम्मीद करता हूं कि आपको Raipur District Map आपको पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा |