इस पोस्ट में रोलेट एक्ट 1919 ( Rowlett Act in Hindi ) के बारे में बतलाया गया है इसमें केवल उन्हीं points दिया गया है जो प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है |
रौलट एक्ट 1919 ( Rowlett Act in Hindi )
भारत में क्रांतिकारी गतिविधियों को रोकने के लिए रौलट एक्ट लाया गया |
इस अधिनियम के तहत सिर्फ संदेह के आधार पर किसी भी व्यक्ति को अनिश्चित काल के लिए जेल में डाल सकते थे |
इसे बिना वकील बिना दलील तथा बिना अपील का कानून कहा गया तथा इसे काला क़ानून की भी संज्ञा दी गई |
इसके विरोध के लिए 6 अप्रैल को जनता से देशव्यापी आंदोलन का आवाहन किया गया तथा अंग्रेजों के विरोध हेतु सत्याग्रह सभा की भी स्थापना की गई |
8-9 अप्रैल को गांधी जी को गिरफ्तार कर लिया गया |
यूरोपीय कंपनियों का भारत आगमन | European company ka aagman
उम्मीद करता हूं कि आपको रौलट एक्ट ( 1919 Rowlett Act in Hindi ) यह लेख आपको पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा |