जिस प्रकार अमेरिका में स्पेसएक्स एक निजी एयरोस्पेस कंपनी है उसी प्रकार भारत में Skyroot Aerospace है जो कि एक निजी एयरोस्पेस कंपनी है |
स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace in Hindi) कंपनी अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक रॉकेट लॉन्च करने वाली देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी है |
यह एक ऐतिहासिक कदम इसलिए भी है क्योंकि इस मिशन के साथ ही प्राइवेट स्पेस सेक्टर को एक बड़ा बूस्ट मिलेगा |
स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace in Hindi) का लक्ष्य 2023 तक खुद का सेटेलाइट लॉन्च करने का है जो की पृथ्वी के ऑर्बिटल का चक्कर लगाएगा स्काईरूट एयरोस्पेस कंपनी दूसरे स्पेस कंपनियों के मुकाबले आधे कीमत पर सैटेलाइट लॉन्च करेगा |

स्काईरूट एयरोस्पेस क्या करता है?
skyroots aerospace एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है इसकी स्थापना जून 2018 में हुई जिसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है Skyroot इसरो के साथ समझौते करने वाली पहली निजी कंपनी हैं skyroot एयरोस्पेस कमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए प्रक्षेपण यान का निर्माण करती है |
Skyroots Aerospace
स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace in Hindi) ने रॉकेट का नाम विक्रम रखा है, जोकि अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक और प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम साराभाई Father of Indian Space Program के नाम पर रखा गया है |
Vikram-1 rocket launch date
ISRO ने देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस (Vikram-S) को 18 नवंबर को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से लांच किया |
Skyroot Aerospace in Hindi
स्काई रूट एयरोस्पेस के इस मिशन का नाम ‘प्रारंभ’ है, इसमें तीन पेलोड थे |
स्काई रूट द्वारा छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा इसके लिए रॉकेट की विक्रम-एस श्रंखला का निर्माण किया जा रहा है जोकि सिंगल स्टेज रॉकेट है, यह सब-ऑर्बिटल का लॉन्च व्हीकल है |
स्काईट एयरोस्पेस के मालिक कौन है | Skyroot aerospace owner
पवन कुमार चंदना
नागा भरत डाका
Join Our Telegram Channel – Click Here
COP 27 | COP 27 in Hindi : जानिए आखिर क्यों है चर्चा में
Skyroot Aerospace in Hindi : जानिए भारत का Spacex कौन है | Vikram-S 2022