स्वदेशी आंदोलन | Swadeshi movement

इस पोस्ट में हमारे द्वारा स्वदेशी आंदोलन Swadeshi movement के बारे में जानकारी दी गई है।

स्वदेशी आंदोलन Swadeshi movement in hindi

इसकी शुरुआत 7 अगस्त सन 1905 को हुआ

आंदोलन का नेतृत्व
मुंबई और पुणे में बाल गंगाधर तिलक
पंजाब और यूपी में लाला लाजपत राय और अजीत सिंह द्वारा तथा
दिल्ली में हैदर रजा द्वारा किया गया
इसमें अन्य नेतृत्वकर्ता चिदंबरम पिल्लै सुब्रमण्यम अय्यर पी आनंद और टीएम नायक थे

इस आंदोलन में लोगों का आंदोलन के प्रति समर्थन एकत्र करने का कार्य स्वदेश बांधव समिति द्वारा किया गया
इसी समय देवेंद्र नाथ टैगोर ने आमार सोनार बांग्ला की रचना की इसलिए इस समय को बांग्ला इतिहास का स्वर्ण काल कहा जाता है

इस आंदोलन में पहली बार महिलाओं ने घर से बाहर निकल कर अपनी भागीदारी निभाई
यह आंदोलन किसानों और मुस्लिमों की भागीदारी से वंचित रहा

इसे भी पढ़े – रौलट एक्ट 1919

उम्मीद करता हूं कि आपको स्वदेशी आंदोलन Swadeshi movement यह लेख आपको पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा |

Leave a Reply