आखिर क्या है वंदे भारत ट्रेनों की खासियत | Vande Bharat express train

रेलवे के द्वारा पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Vande Bharat express train ) सन 2019 में निकाली गई थी इसे ट्रेन 18 का नाम दिया गया था और इसे एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन के रूप में विकसित किया गया था इसमें अलग से कोई इंजन नहीं लगाना पड़ता है नई वंदे भारत ट्रेन में बहुत सारी सुविधाएं जोड़ी गई हैं इसमें हर कोच में इमरजेंसी विंडो लगाया गया है |

Vandebharat train

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर देश में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vandebharat train ) चलाने की घोषणा की गई थी इसी के कारण रेलवे बोर्ड द्वारा इस फाइनेंशियल ईयर में 27 वंदे भारत ट्रेन ( Vandebharat train ) चलाने की योजना बनाई गई थी जिनमें से अभी सिर्फ 6 ही चल पाए हैं |

Vande-Bharat-express-train
Vande Bharat express train

देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Vande Bharat express train ) 2019 में चली थी

Vande Bharat express route

1stनई दिल्ली से वाराणसी
2ndनई दिल्ली से वैष्णो देवी
3rdअहमदाबाद से मुंबई
4thनई दिल्ली से ऊना हिमाचल
5thचेन्नई से मैसुरू
6thनागपुर से बिलासपुर
Vande Bharat express route

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Vande Bharat express train ) से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य –
वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ 52 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है
यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होती है
इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं
वंदे भारत ट्रेन की कुर्सियां 180 डिग्री तक घूम सकती हैं
वंदे भारत ट्रेन में जीपीएस सीसीटीवी कैमरे और वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं

Join Our Telegram Channel – Click Here

जानिए क्या होता है एयरक्राफ्ट कैरियर | Aircraft carrier of India

Leave a Reply